– झांसी व जालौन के कुछ गांवों में पूर्ण नहीं हुआ कार्य समीक्षा का विषय
झांसी,19 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की प्रमुख सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को समीक्षा की। उन्होंने बताया कि झांसी व जालौन के कुछ गांवों को छोड़कर साढ़े चार हजार गांवों में योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इन दोनों जिलों में एक संस्था का काम धीमा चलने के कारण ही यहां आज समीक्षा के लिए आना हुआ है।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का मंगलवार को झांसी दौरा रहा। यहां उन्होंने निर्माणाधीन जल जीवन मिशन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने मऊरानीपुर ब्लॉक के चकारा गांव में बनी इमलोटा व मोठ में ग्राम समूह परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक और निरीक्षण में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव और जल निगम (ग्रामीण) के एमडी डॉ. बलकार सिंह भी रहे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन का कार्य पूरे बुंदेलखंड में पूर्णता की ओर है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कें भी आगामी जनवरी के अंत तक शत प्रतिशत क्षतिपूर्ति कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिले व मण्डल के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।