चंपावत, 21 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में विकास कार्य करने के लिए तैयार की गई कार्य योजना व शासन स्तर से संचालित की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना की अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करते हुए अमुक्त धनराशि को 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से व्यय करने के निर्देश विभाग की अधिकारियों को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं का काम पूर्ण हो गया है। उसका तत्काल भुगतान किया जाए और अवशेष कार्यों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभागों का उद्देश्य केवल धनराशि व्यय करना ही नहीं होना चाहिए, बल्कि धरातल पर भी जनता को इसका लाभ मिले। इसके लिए अधिकारी समय-समय पर क्षेत्र पर जाकर धरातलीय कार्यों का भी निरीक्षण करें। कार्यदाई संस्था गुणवत्ता पूर्वक कार्य करें। व अधिकारी स्वयं भी इसका निरीक्षण का रिपोर्ट प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि मैं भी स्वयं धरातल पर जाकर कार्य का निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कृषि और औद्यनिक, उद्यान, पशुपालन, भेषज, जड़ीबूटी, मत्स्य, रेशम विभाग संयुक्त रूप से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से जोड़ने हेतु अनेक संभावनाएं हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जानी है, शीघ्र इसकी कार्यवाई की जाए। उन्होंने जनपद में रोजगार परक योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में विभिन्न प्रकार के पर्यटन के क्षेत्र अनेक सम्भावनाएं हैं विशेष रूप से साहसिक पर्यटन में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें रोजगार से जोड़े। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाये जाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों में अधिकारियों को दिए।