टनकपुर (चंपावत), 21 दिसंबर (हि.स.)। अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 21 दिसंबर तक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। समापन समारोह में ‘बालप्रहरी’, बाल भारती, बाल मन, बालिका स्वर, अभिनव बाल मन, बाल वाटिका, नई किरण, नव ज्योति, देव पुंज, पूर्णागिरी संदेश आदि नामों से 64 बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
अभिव्यक्ति कार्यशाला के स्थानीय संयोजक तथा नशा मुक्ति अभियान से जुड़े शिक्षक त्रिलोचन जोशी द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तक ‘टनकपुर दर्पण’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित बाल कवि सम्मेलन का संचालन नीलाक्षी कलौनी तथा समृद्धि सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूजा तिवारी ने की। बाल कवि सम्मेलन में बाल कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पीयूष पांडे सहित 20 बच्चों ने टनकपुर, पूणागिरी, मेरा गांव, मोबाइल की लत, गृह कार्य, स्वच्छता अभियान, फास्ट फूड,नशामुक्ति आदि विषयों पर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक ‘मोबाइल टन टना टन टन’ के माध्यम से वर्तमान मोबाइल संस्कृति पर कड़ा प्रहार किया। नुक्कड़ नाटक में 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया।