प्रयागराज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में 30 दिसम्बर से 8 जनवरी तक गुजरात सरकार द्वारा ‘गुजरात हस्तशिल्प उत्सव’ आयोजित है। जिसमें गुजरात के शिल्पकारों की कलाकृति का प्रदर्शन एवं बिक्री का आयोजन किया गया है। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम के मार्केटिंग मैनेजर डॉ सेहन मकवाना ने सांस्कृतिक केन्द्र में पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देना और गुजरात के गांवों की जीवंत कलाकृतियां,हस्तशिल्प,कॉटेज और ग्रामोद्योग को जीवित रखते हुए शिल्पकारों को देश के विभिन्न राज्यों में विपणन मंच मुहैया करना है। डॉ मकवाना ने बताया कि इसमें कला शिल्पकारों के 70 से ज्यादा दुकानों के माध्यम से मार्केटिंग प्लेटफॉर्म मुहैया किया गया है।