जबलपुरः एसीएस और संभागायुक्त ने देर शाम किया रैन बसेरा का निरीक्षण

जबलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। एसीएस विनोद कुमार और संभागायुक्त अभय वर्मा ने शुक्रवार देर शाम गोकुलदास धर्मशाला तथा आईएसबीटी पहुंचकर निराश्रितों और बेघरों की रूकने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखड़े सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

एसीएस कुमार ने गोकुलदास धर्मशाला में रूकने वाले व्यक्तियों से चर्चा कर उनके बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके काम-धाम व भोजन व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार आईएसबीटी में पहुंचकर भी चर्चा की। उन्होंने नगर निगम द्वारा निराश्रितों और बेघरों के रूकने के बेहतर इंतजाम व पुराने बसों को बनाये रैन बसेरा के इनोवेटिव आईडियाज की सराहना की।

इस दौरान बताया गया कि सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहर में जगह-जगह रात्रि के समय जिन यात्रियों या बेघरों को रूकने की व्यवस्था नहीं होती उनके रूकने के लिये रैन बसेरा तक लाने में सहयोग किया जाता है और विशेषकर महिलाओं व उनसे संबंधित समस्याओं के निराकरण में सक्रियता से सहयोग की जाती है। संभागायुक्त वर्मा ने कहा कि ऐसी संस्था को जो मानवता के सहयोग के लिये तत्पर है उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाये।