मोहन यादव आज संभालेंगे मप्र की कमान, प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह

भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार) पूर्वाह्न 11:30 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य की कमान संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रातः 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। डॉ. यादव उनकी अगवानी करेंगे। यहां से वो सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे।

अग्रवाल ने बताया कि अमित शाह एवं जगत प्रकाश नड्डा प्रातः 10ः50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोनों नेता सवा 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

केन्द्रीयमंत्री गडकरी नागपुर से स्पेशल फ्लाइट से प्रात: 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे रायपुर के लिए स्पेशल फ्लाइट से रवाना होंगे। सिंधिया दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे। प्रात: 9:40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सिंधिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 1:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंराड संगमा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अजीत पवार एवं नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई. पैटन भी शामिल होंगे।

Leave a Reply