कन्नौज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सरायदायमगंज गांव में मेड़ के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। बीच-बचाव में पत्नी और बच्चे घायल हो गए । पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरायदायमगंज गांव निवासी शेर सिंह और उसके भाई भूप सिंह के बीच पिछले काफी समय से मेड़ का विवाद चल रहा था। शेर सिंह के पुत्रों विश्राम और मनसुख ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे पिता और मां खेत पर जा रहे थे। रास्ते में चाचा भूप सिंह और उनके बेटे अंकित और दिलीप ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडे से पिता और माता पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव के लिए वे लोग भी पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। गंभीर रूप से घायल पिता और मां को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से पहले भी पुलिस को अवगत कराया गया था। तब उन लोगों के बीच समझौता करा दिया गया था। यदि पुलिस की ओर से चाचा के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई होती तो आज यह घटना न हो पाती।
बेटे विश्राम सिंह ने आरोपी चाचा भूपसिंह और उनके बेटों अंकित व दिलीप के खिलाफ पिता की हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।