भोपाल: दिल्ली पहुंचे शिवराज सिंह, नड्डा से की मुलाकात

भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली बार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर दिल्ली गए हैं। शिवराज ने नड्डा के आवास पर उनसे भेंट की है। इधर, नड्डा और शिवराज की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, इस मुलाकात को लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने को लेकर संभावित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण करने के पांच दिन बाद भी मंत्रियों के नाम तय नहीं हो पाए हैं। दो दिन से दिल्ली में प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के नामों पर विचार मंथन कर रहा है।

इसके अलावा इस मुलाकात का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इस भेंट के दौरान शिवराज की नई भूमिका को लेकर भी चर्चा हो सकती है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज को केंद्र सरकार या राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी दे सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नड्डा ने शिवराज की नई भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम इनके कद के अनुसार काम देंगे। इनके अनुभव का अच्छे तरीके से उपयोग करेंगे।

Leave a Reply