अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली छात्रा को बीडीसी अध्यक्ष ने किया सम्मानित

आरएस पुरा, 5 जनवरी (हि.स.)। नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुई भारत- नेपाल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लिंक रोड में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा प्रबियत कौर पुत्री हरप्रीत सिंह ने अंडर 14 में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश जम्मू कश्मीर के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। जम्मू संस्कृत स्कूल की छात्रा प्रबियत कौर की इस सफलता के बाद जहां घर में खुशी का माहौल है वहीं घर में लोग मुबारकबाद देने के लिए भी पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार को बीडीसी अध्यक्ष मीरा साहिब दिलीप कुमार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा प्रबियत कौर के घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह नथू, समाज सेवक मनजीत सिंह आजाद के साथ-साथ गोल्ड मेडल हासिल करने वाली छात्रा के परिजन भी मौजूद रहे। इस मौके पर बीडीसी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि छात्रा प्रबियत कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी ऊंचा किया है जिसके लिए उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेटी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी आगे लाया और आज बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा की दूसरी बच्चियों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा की इस तरह के सम्मानित कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और उन्हें उम्मीद है की आगे भी छात्रा प्रबियत कौर अपने खेल को जारी रखेगी और मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेगी। छात्रा प्रबियत कौर ने कहा की भारत और नेपाल के बीच खेली गई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 14 में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच को दिया और कहा की कोच के मार्गदर्शन में उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्वर्ण पदक हासिल करने में सफलता प्राप्त की। उसका कहना है कि आगे भी वह खेल गतिविधियों को जारी रखेंगे। इस मौके पर हरप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने उनका नाम खेलों के क्षेत्र में रोशन किया है। वहीं अन्य परिजनों ने भी मुबारकबाद देते हुए खुशी जताई है।