कानपुर,02 जनवरी(हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जनवरी 2024 में मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से नीचे शीतलहर की संभावना है। यह जानकारी मंगलवार को सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि देश में जनवरी 2024 माह के लिए शीतलहर के दिनों की संख्या का विसंगति पूर्ण पूर्वानुमान है। जनवरी माह के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से नीचे शीतलहर वाले दिन होने की संभावना है।