– लोकसभा चुनाव से पूर्व अवैध शराब खपाने की थी योजना
फिरोजाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। थाना उत्तर एवं एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार को एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 72 लाख की अवैध शराब बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष उत्तर वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर नया बाईपास से चेकिंग के दौरान कंटेनर से 802 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 7087 लीटर) गैर प्रान्त कूट रचित दस्तावेज सहित बरामद की है। पुलिस ने मौके से तस्कर बलवान सिंह उर्फ बल्लू पुत्र आजाद सिंह निवासी दहतौरा थाना बहादुरगण हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बरामद शराब की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत 72 लाख से ऊपर है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने और मालिक जितेन्द्र कुमार सैनी अलवर राजस्थान ने मिलकर फर्जी कूट रचित बिल तैयार किये हैं। हम लोग मिलकर चण्डीगढ़ पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार व अन्य राज्यों में अनुचित लाभ कमाने के लिये तस्करी करते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव व बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण शराब की बहुत ज्यादा माँग है। शराब बन्दी वाले राज्य बिहार में हम लोग इस शराब को 01 करोड़ 80 लाख रुपये में बेचते हैं।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है जबकि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।