– विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए निर्देश
देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड पंचम विधानसभा की इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र के मध्य अपने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के साथ संयुक्त बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के सुझाव और दिशा-निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को विधानसभा कोटद्वार में मेडिकल कालेज को लेकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के श्रीनगर स्थित मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं का काफी बोझ बढ़ गया है। इस कारण कोटद्वार वासी श्रीनगर स्थित मेडिकल कालेज का लाभ नहीं उठा पाते। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में मेडिकल कालेज के लिए भूमि भी हस्तांतरित हो चुकी थी, परंतु किसी कारणवश उस पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई थी। स्वास्थ्य मंत्री रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को कोटद्वार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की नियुक्ति करने का आग्रह-
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी से भी स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया। बताया कि कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के पास इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है परंतु डॉक्टर की कमी के कारण कोटद्वारवासी स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की नियुक्ति करने का आग्रह किया।