स्थानीय स्तर पर गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ आगामी तीन दिनों के मध्य वर्षा की संभावना

कानपुर,03 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 4 से 6 फरवरी के मध्य स्थानीय स्तर पर गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यह जानकारी शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में किसान भाइयों को सावधान रहने की सलाह दी है। खड़ी फसलों की सिंचाई, कटाई, कीटनाशक, रोग नाशी एवं जायद मक्का की बुआई का कार्य रुकने के बाद करें।

डॉ.पांडेय ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के मुताबिक 4 से 6 फरवरी के मध्य गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की वर्षा के आसार है। अत्याधिक वर्षा जल निकास का उचित प्रबंध करें तथा कटी हुई फसलों की मड़ाई करके सुरक्षित स्थान पर संरक्षित करें।