मीरजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में तीन वर्ष से लेकर के 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष तीन दिवसीय निःशुल्क बाल योग संस्कार शिविर आयोजन नगर के पांडेयपुर स्थित स्कूल में किया गया।
विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट की मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि देश की दशा और दिशा को परिवर्तित करना है तो भारत के भविष्य इन युवाओं को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करना होगा। इन्हें नशा एवं व्यसन से दूर रखकर ही हम सफल हो सकते हैं। जब देश का युवा जागेगा तब ही देश की दशा और दिशा बदल सकती है।
इस अवसर पर योग गुरु योगी ज्वाला ने बच्चों को बैठकर करने वाले आसनों में सुखासन, सिद्धासन, पद्मासन, दंडासन, वज्रासन व भद्रासन आदि आसनों के साथ ही लंबाई बढ़ाने के लिए खड़े होकर करने वाले आसनों में ताड़ासन, तिर्यकताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन आदि आसनों का अभ्यास करते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।