विशाखापत्तनम, 3 फ़रवरी (हि.स.)। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट दी है। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई है। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे।
पहली पारी में इंग्लैंड के जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने डकेट (21) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। 114 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने अपने शतक की ओर बढ़ रहे क्रॉली को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। क्रॉली ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
बुमराह ने 123 के कुल स्कोर पर जो रूट (05) को स्लीप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। पिछली मैच में इंग्लैंड को शतकीय पारी खेल जीत दिलाने वाले ओली पोप को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। पोप ने 23 रन बनाए। इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (25) के भी चलता कर इंग्लैंड का स्कोर 159 रन पर 6 विकेट कर दिया।
हालांकि इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने स्पिन के जाल में फंसाकर बेन फोक्स (06) और रेहान अहमद (06) को चलता कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया।
कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रनों की तेज पारी खेल जरूर कुछ संघर्ष किया, लेकिन बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर भारत को राहत दिलाई। इसके बाद उन्होंने टॉम हार्टले (21) को आउट कर मैच में अपने 5 विकेट पूरे किये।
बुमराह ने 253 के कुल स्कोर पर जेम्स एंडरसन (06) को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लिश पारी का अंत किया। शोएब बशीर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए, यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक
इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। जयसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्के लगाए। जयसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27), अक्षर पटेल (27) और रविचंद्रन अश्विन (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये।
इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया।