रतिया से भारी मात्रा में गांजा सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 26 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सैल ने रतिया शहर से पंजाब के युवक को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गुरुवार को इस बारे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ को लेकर रतिया शहर में गश्त पर थी। टीम जब गाैशाला की तरफ जा रही थी तो सरकारी जलघर के पास झोपडिय़ों की तरफ से एक युवक प्लास्टिक कट्टा लिए आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र झोपडिय़ों की तरफ जाने लगा।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भीमा उर्फ भीमचंद पुत्र तुंगल राम निवासी खरड़ जिला होशियापुर, पंजाब बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 21 किला गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।