सट्टा खेलाने वाला एक आरोपित सट्टा-पट्टी व नगद राशि के साथ गिरफ्तार
जगदलपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट में शुक्रवार काे नया मुंडा किसान बेकरी के पास अडावाल निवासी प्रशांत दास के द्वारा सट्टा पर्ची से सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई हेतु टीम तैयार कर घटना स्थान किसान बेकरी के पास नयामुण्डा मे पहुंच कर आरोपित प्रशांत दास पिता उमाशंकर दास उम्र 40 वर्ष निवासी नयापारा अडावाल के कब्जे से नगदी रकम 5,920 रूपये तथा 9 नग सट्टा-पट्टी को जब्त कर आरोपित प्रशांत दास को गिरफ्तार कर छ. ग. जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
—————