फतेहाबाद: जाखल में क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर बैंक कर्मचारी से लाखों की ठगी
फतेहाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर जाखल के एक बैंक कर्मचारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त कर्मचारी की शिकायत पर जाखल पुलिस ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जाखल पुलिस को दी शिकायत मेें रविवार काे जाखल मण्डी निवासी प्रवीन ने कहा है कि वह पंजाब नेशनल बैंक जाखल में एसए की पोस्ट पर तैनात है। करीब डेढ़ महीना पहले नवदीप नामक युवक उसके पास आया और कहा कि वह क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उसके कागजात व खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया। इसके बाद उसे क्रेडिट कार्ड मिल गया। इसके बाद उसने नवदीप को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने को कहा तो नवदीप ने कहा कि उसके पास बैंक से कॉल आएगी और ओटीपी देते ही उसका कार्ड एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद 4 सितम्बर को उसके पास फोन आया और कहा कि वह इंडसईंड बैंक से बोल रहा है। इस पर उसने उसके क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली। इसके बाद उसने ओटीपी भी बता दिया। कॉल करने वाले ने 24 घंटे में कार्ड एक्टिव होने की बात कही। प्रवीन ने कहा कि 8 सितम्बर को उसके पास मैसेज आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 95 हजार 496 रुपये की ट्रांजैक्शन हुई है। इस पर उसने नवदीप को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। प्रवीन ने कहा कि इसके बाद उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में जाखल पुलिस ने नवदीप अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।