भोपाल: अवैध अतिक्रमणों पर चला बीएमसी का बुल्डोजर
भोपाल, 3 सितंबर (हि.स.)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के पृथक-पृथक दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अतिक्रमणों को हटाया और 03 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जब्त की। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए अरेरा कालोनी क्षेत्र में निजी भूखण्ड पर किए गए कब्जे को भी हटाने की कार्यवाही की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मंगलवार को 10 नंबर मार्केट, बांसखेड़ी, एम.पी.नगर जोन-2, अशोका गार्डन मंडी, लेडी हास्पिटल, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्र.06, खजूरीकलां, गुड शेफर्ड कालोनी, कोलार 80 फिट रोड, बंजारी चैराहा, मंदाकिनी परिसर, जेके पुलिया, 99 सिग्नेचर के पास, कोलार ग्रीन स्कूल के समीप तथा ई-8 अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 10 नंबर मार्केट में अवैध रूप से अतिक्रमण कर खड़े किए गए ठेले, गुमठी, काउंटर सहित 02 ट्रक सामान जप्त किया साथ ही अवैध रूप से बनी 03 झुग्गियां भी हटाने की कार्यवाही की।
निगम अमले ने बांसखेड़ी क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के सामने वाले फुटपाथ एवं आसपास से अतिक्रमणों को हटाते हुए ठेले, गुमठी, काउंटर, तखत, प्लास्टिक कैरेड, कोल्डड्रिंक कैरेड, लोहे की बेंच, फायबर स्टूल आदि सहित 01 ट्रक सामान जप्त किया। निगम अमले ने एम.पी.नगर जोन-2 स्थित आकाश कोचिंग के सामने पार्किंग में अवैध रूप से खड़े 06 ठेलों सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। इसके अलावा निगम अमले ने अशोका गार्डन मंडी क्षेत्र से 03 स्टूल, काउंटर, 01 पान की गुमठी, खजूरी कलां से 02 काउंटर जप्त किये तथा अन्य क्षेत्रों से हाथ ठेले, सब्जी की दुकानें, फास्ट फूड काउंटर आदि के अतिक्रमणों को भी हटाया।
निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए अरेरा कालोनी ई-8 में होटल रेडीशन के पास निजी प्लाट पर किए गए कब्जे को भी हटाया। ई-8 अरेरा कालोनी में की गई कार्यवाही के दौरान तहसीलदार व पटवारी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।