राज्यपाल के हाथों होगा 39 वें चक्रधर समारोह का गरिमामय समापन

राज्यपाल के हाथों होगा 39 वें चक्रधर समारोह का गरिमामय समापन

रायगढ़, 15 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 16 सितंबर सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे दस दिवसीय 39 वें ऐतिहासिक सांस्कृतिक चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। महामहिम 16 सितंबर की शाम रायगढ़ पहुंचेंगे। चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। महामहिम राज्यपाल रमेन डेका अगले दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेंगे और फिर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

—————