जिला व सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में चलाया गया सफाई अभियान
बीजापुर, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के दौरान जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीशों व कर्मचारियों ने आज शनिवार काे सफाई अभियान चलाया। जिला व सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के मार्गदर्शन व सीजेएम ताजुद्दीन आसिफ के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान में न्यायालय के सभी अधिकारी-कर्मियों एवं अधिवक्ताअेा ने हिस्सा लिया। साथ ही सीजेएम ताजुद्दीन आसिफ ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सहायक अभियोजन अधिकारी गणपति जांगड़े, अधिवक्ता सलीम पाशा, आशिक सिद्दीकी, ज्योति कुमार, डी सूर्यानारायण रेड्डी, सैफ अली खान, ईश्वरी झाड़ी, पीतांबर सिंह मंडावी, शिवशंकर तोगर, कमल सिंह ठाकुर, चेतन ध्रुव, गौरैया गोटा, सुरजीत कोरम, बिरेन्द्र कुमार कुआर्य, लक्ष्मैया लिंगम, सुनील कुमार मौर्य, विरेन्द्र भास्कर, डोमेन्द्र कुमार साहू, कैलाश चंद्रवंशी, ओकेश मंडावी सहित अन्य मौजूद थे।
—————