डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक में 20 से अधिक योजनाएं पारित, एमआरएमसीएच और मेदिनीनगर शहर में तीसरी आंख से होगी निगरानी

डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक में 20 से अधिक योजनाएं पारित, एमआरएमसीएच और मेदिनीनगर शहर में तीसरी आंख से होगी निगरानी

पलामू, 11 सितंबर (हि.स.)। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद (डीएमएफटी) के न्यास परिषद की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई, जिसमें 20 से अधिक योजनाओं को पारित किया गया। अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की।

बैठक में डीसी ने कहा कि डीएमएफटी मद से शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, सुरक्षा, सिंचाई व आजीविका से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पारित किया जायेगा। बैठक में एजेंडावार प्राप्त योजनाओं पर चर्चा की गयी व सर्वसम्मती से 20 से अधिक विकास योजनाओं को पारित किया गया। मेदिनीनगर शहर के टी.ओ.पी 1, 2 व 3 के क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जायेगा। इसी तरह एमआरएमसीएच परिसर को भी सीसीटीवी से लैस किया जायेगा। वहीं जिला मुख्यालय में महिलाओं के लिए अटैच बॉथरूम के साथ रिटायरिंग रूम का निर्माण भी कराया जायेगा।

बैठक में जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। आवासीय विद्यालयों एवं सामुदायिक प्लेग्राउंड में ओपन जिम का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, डिजिटल बोर्ड, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में स्थानीय युवाओं के बीच रोजगार सृजन करने के उदेश्य से मशरुम स्पॉन यूनिट का अधिष्ठापन कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त डीएमएफटी मद से मेदिनीनगर निगम क्षेत्र में दो मोबाइल टॉयलेट भी उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, सुरक्षा, सिंचाई व आजीविका से जुड़ी अन्य योजनाओं को भी पारित किया गया।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, एएसपी राकेश कुमार, पलामू व चतरा सांसद प्रतिनिधि, हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सदस्य वर्चुअल मोड से जुड़े थे।

—————