55वें आईएफएफआई में नवोदित भारतीय फिल्मों के लिए नया खंड होगा शुरू, दिखाई जाएंगी 5 नवोदित फीचर फिल्में

55वें आईएफएफआई में नवोदित भारतीय फिल्मों के लिए नया खंड होगा शुरू, दिखाई जाएंगी 5 नवोदित फीचर फिल्में

नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। देश में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में युवा फिल्म निर्माताओं के लिए एक नया खंड स्थापित किया गया है। इस स्थापित खंड के तहत पांच फिल्में दिखाई जाएंगी। गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले आईएफएफआई इस अनुभाग के माध्यम से भारतीय नवोदित फिल्मों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जो देश भर से विविध प्रकार की कथा और चलचित्र संबंधी शैलियों को प्रदर्शित करेगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि युवा फिल्म निर्माताओं की रचनात्मक धारणा और कहानी प्रस्तुत करने के अद्वितीय तरीकों को उजागर करेंगे। इसका उद्देश्य नए निर्देशकों के काम को प्रदर्शित करते हुए युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। नए निर्देशकों के काम को प्रदर्शित करने वाली अधिकतम 5 डेब्यू फीचर फिल्मों का चयन नियमों के अनुसार किया जाएगा और उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित भारतीय फिल्म अनुभाग में दिखाया जाएगा। इसके अलावा, 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 2024 में भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के विकास में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए पहली बार निर्देशन कर रहे निर्देशकों की रचनात्मकता और क्षमता का सम्मान करना है।

—————