मंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया
लोहरदगा, 25 सितंबर (हि.स.)। डॉ रामेश्वर उरांव मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा बुधवार काे जिला परिषद कार्यालय परिसर में विभिन्न 81 योजनाओं का उद्घाटन किया।
इन योजनाओं की प्राक्कलित राशि 2,66,21000 रू (दो करोड़ छियासठ लाख इक्कीस हजार रुपए) है। इस मौके पर मंत्री और सांसद द्वारा 40 योजनाओं, जिनकी प्राक्कलित राशि 2,11,95000 रू (दो करोड़ ग्यारह लाख पंचानबे हजार रुपए ) है, का शिलान्यास भी किया गया।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि लोहरदगा जिला में बेहतर कार्य हो रहा है। अभी 81 योजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जल्द ही अन्य योजनाएं भी पूरी हो जाएंगी। जल्द ही अन्य पूरी हो जाने वाली योजनाओं का भी शुभारंभ होगा। सांसद ने कहा कि लोहरदगा में युवा अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं। इनके नेतृत्व में योजनाएं पूर्ण हो रही हैं। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, जिला अभियंता तारिणी प्रसाद मुखिया समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
—————