फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ, बाईक रैली निकालकर किया जागरूक

फतेहाबाद: एमएम कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली मतदान की शपथ, बाईक रैली निकालकर किया जागरूक

फतेहाबाद, 29 सितंबर (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इलैक्टोरल क्लब एवं स्वीप इंचार्ज डॉ. सुमंगला वशिष्ठ व प्रो. सुशील कुमार की देख-रेख में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सचिव रामजी लाल व कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की।

एडीसी राहुल गांधी ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वयं मतदान करने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शहर में बाईक रैली भी निकाली गई। इस बाईक रैली को एडीसी राहुल मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें अपना वोट जाति, धर्म, भेदभाव को भुलाते हुए एक अच्छे उम्मीदवार को वोट डालना चाहिए। इन गतिविधियों में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी, यूथ रेडक्रास इंचार्ज प्रो. मीनाक्षी कोहली, राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो. सुशील कुमार व नितिन सचदेवा के नेतृत्व में कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस, एनएसएस व एनसीसी यूनिट से जुड़े विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खासकर पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह था और मतदान को लेकर विद्यार्थियों द्वारा जमकर सेल्फी भी ली गई।

विद्यार्थियों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि एक स्वच्छ लोकतंत्र की बहाली के लिए हमें बढ़ चढकऱ मतदान करना व करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान का प्रण लेते हुए हमें अपने माता-पिता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। होम साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति नागपाल ने बताया कि कॉलेज का प्रयास रहा है कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी विद्यार्थियों के पहचान पत्र बनवाकर उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनाया जाए। इसको लेकर समय-समय पर कॉलेज में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। कॉलेज के 89 वर्षीय एडमिनिस्ट्रेट एसएस मल्होत्रा ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह आज भी स्वयं पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डालने जाते हैं। उनका प्रयास रहा है कि लोकतंत्र में उनकी भी हिस्सेदारी हो।