फतेहाबाद: नशे के खिलाफ सडक़ों पर उतरी टीम जिन्दगी, लगे इंकलाबी नारे
फतेहाबाद, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रमुख सामाजिक संस्था जिन्दगी ने शहीद भगत सिंह के जन्मदिन अवसर पर शहर में नशा और अपराध के खिलाफ रविवार को संकल्प यात्रा निकाली। अध्यक्ष हरदीप सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने नशा और अपराध के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।
लघु सचिवालय के समक्ष बने शहीद स्मारक पर भगत सिंह प्रतिमा को पुष्प अर्पित करके यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पपीहा पार्क पहुंची। यहां युवाओं ने केक काट कर नशे और अपराध से फतेहाबाद को आज़ादी दिलवाने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया।
बड़ी संख्या में अपने वाहनों के साथ पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह ने कहा कि भगत सिंह जैसे देशभक्तों ने शहादत देकर देश को तो आजादी दिलवा दी लेकिन आज हमारे समाज के युवा नशा और अपराध की गुलाम बनकर मौत के रास्ते जा रही है। सही चुनाव और सक्रिय मतदान ही समाज की बुनियादी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रशांत शर्मा, दीपक प्रजापति, राधे श्याम जांगड़ा, रविंद्र सैनी, सुरेंद्र कंबोज, प्रदीप सुथार व सुरेन्द्र नायक ने कहा कि मतदाता यदि सही चुनाव करेंगे, तो नशा और अपराध को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्वयं के अंदर भगत सिंह को एक मजबूत विचारधारा के रूप में समाहित करें। संकल्प ले कि समाज और क्षेत्र को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए हर त्याग करेगे।
इस अवसर पर राजेश वर्मा, एडवोकेट पवन सेठी, डॉक्टर परमजीत पम्मा, अनिल चौधरी, अमित कालड़ा, प्रवीन ग्रोवर, रविंद्र परोचा, विशाल धमीजा, टिंकू छाबड़ा, जस्सी भिरडाना, संजय सैन, विकास पंवार, पुनीत ग्रोवर सहित अनेक युवा उपस्थित थे।