भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश

भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश

उत्तरकाशी, 12 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून विदाई की ओर है, लेकिन इससे मौसम अपने तेवर दिखा रहा है। गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे के खुलने-बंद होने का सिलसिला जारी है। कई ग्रामीण सड़कें भी भारी बारिश से प्रभावित हैं। इस बीच शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान के बाद जिलाधिकारी डॉ. मेहबान सिंह बिष्ट ने किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्य करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश जारी कर किए है। उन्होंने बीआरओ, एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।