जेएनवीयू में खेल प्रशिक्षक लगाने की मांग

जेएनवीयू में खेल प्रशिक्षक लगाने की मांग

जेएनवीयू में खेल प्रशिक्षक लगाने की मांग

राजस्थान बेरोजगार प्रशिक्षक महासंघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान बेरोजगार प्रशिक्षक महासंघ ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपकर विवि के क्रीड़ा मण्डल में अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षक लगवाने की मांग की है।

बेरोजगार प्रशिक्षकों ने कुलपति को बताया कि क्रीड़ा मण्डल में 36 महिला व पुरुष खेलों का संचालन किया जाता है। वर्तमान में क्रीड़ा मण्डल में कोई कोच या प्रशिक्षक नहीं लगा हुआ है जिससे विश्वविद्यालय का खेल स्तर काफी निम्न है एवं विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रशिक्षण के अभाव में प्रभावित हो रहे है। ज्ञापन में मांग की गई है कि विश्वविद्यालय में नियमानुसार अतिथि खेल प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षक लगाए जाए जिससे उत्कृष्ट खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सके। इससे विश्वविद्यालय का खेल स्तर बढ़ेगा तथा अच्छे परिणाम भी आएंगे।