कुल्लू में उत्तर भारतीय एएसआईएससी संघ का वार्षिक सम्मेलन 25-26 अक्तूबर को
कुल्लू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर भारतीय एएसआईएससी संघ जो सीआईएससीई से सम्बद्ध है, स्कूलों का वार्षिक सम्मेलन 25-26 अक्तूबर को कुल्लू में स्थित एक निजी रिजॉर्ट में आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में लगभग 175 प्रधानाचार्य भाग लेंगे।
इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति और पद्धति पर चर्चा करना और उसके क्रियान्वयन की दिशा में विचार-विमर्श करना है। संघ प्रतिवर्ष शिक्षा के प्रति सजग रहते हुए शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित करता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
दो दिवसीय सम्मेलन का संचालन कुल्लू वैली स्कूल के सहयोग से होगा। पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में अशोक तिवारी, आईपीएस उपस्थित रहेंगे, जबकि दूसरे दिन कुल्लू के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा कई विशिष्ट व्यक्तित्व भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कुल्लू वैली स्कूल के प्रधानाचार्य और उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष डॉ. संजीव भारद्वाज ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया। इस मौके पर संघ की सचिव निर्मल कौर, उपाध्यक्ष शरनजीत कौर और हिमाचल प्रदेश की क्षेत्रीय समन्वयक सिस्टर ग्रेसी भी उपस्थित रहीं। सम्मेलन का मूल विषय “नेतृत्व, प्रबंधन और ब्रांड की अलग पहचान बनाना” रखा गया है
—————