यमुनानगर:स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 11 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरुवार को यह जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल ईंचार्ज जसविंदर ने बताया कि उनकी पुलिस टीम बसंत विहार, गॉंव रटौली रोड़ पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान सेक्टर 18 टाउन पार्क जगाधरी की तरफ से एक मोटर साईकल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको सहकर्मियों की मदद से रोक कर काबू किया। पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान यमुनानगर की बैंक कॉलोनी निवासी राहूल उर्फ काका के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी से 11 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया और एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।