पुलिस ने 400 किलो महुआ जावा और पांच लीटर शराब को किया नष्ट
खूंटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय के नेतृत्व में कई जगहों पर अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने टाटी गांव में चार सौ किलो महुआ जावा और 50 लीटर देसी शराब को जब्त कर उसे नष्ट किया गया।
मौके पर ग्रामीणाें से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध शराब का निर्माण करना और बेचना पूरी तरह गेर कानूनी है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। इसलिए इस धधे से आपलोग दूर रहें। उन्होंने कहा कि शराब से न सिर्फ एक व्यक्ति, बलिक पूरा परिवार बर्बाद होता है और इसका कुप्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील करते हुए पीआर पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी भागीदारी जरूर निभायें , ताकि आप अपनी सरकार चुन सके।
—————