फतेहाबाद : राजकीय महाविद्यालय की स्थाई इमारत व शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

फतेहाबाद : राजकीय महाविद्यालय की स्थाई इमारत व शिक्षकों की नियुक्ति की मांग

फतेहाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व शिक्षकों की नियुक्ति न होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला प्रधान पवन, मनोज, विवेक व नवीन के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की स्थाई बिल्डिंग के निर्माण व स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में एसएफआई के सदस्य सुरजीत, अमित, विक्रमजीत, विकास, मनीष, अंकुश, रिन्कू, कुनदीप, पंकज, प्रदीप, राम, नीरज, विकास, राहुल व साहिल आदि मौजूद रहे। एसएफआई प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फतेहाबाद में राजकीय महाविद्यालय की स्थाई बिल्डिंग व स्थाई शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि फतेहाबाद में जल्द राजकीय महाविद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण किया जाए, जब तक स्थाई बिल्डिंग नहीं बनती, तब तक किसी अन्य ठीक शिक्षण संस्थान में कॉलेज को शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा छात्रों को पढ़ाई के लिए सभी विषयों के शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति की जाए। प्राचार्य ने एसएफआई प्रतिनिधिमंडल को इन मामलों को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।