जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा को लेकर बापू वाटिका  में 14 को लगेगा छात्र अदालत

जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा को लेकर बापू वाटिका  में 14 को लगेगा छात्र अदालत

रांची, 13 अक्टूबर( हि.स.)। रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में 14 अक्टूबर को छात्र अदालत लगेगा।

छात्र नेता इमाम सफी ने कहा कि 14 अक्टूबर को झारखंड के सभी 24 जिला से लगभग एक लाख छात्र मोरहाबादी पहुंचेंगे। वहां छात्र अदालत लगेगा। वहां जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा को रद्द करवाने की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने जेएसएससी सीजीएल और अन्य परीक्षार्थी से अपील की है की सोमवार को चट्टानी एकता का परिचय दें 26 और 30 सितंबर की तरह एकजूटता दिखाये। पहले जैसी गलती नहीं दौहराएंगे। इस बार निर्णायक लड़ाई है । सरकार को वार्ता के लिए बाध्य करेंगे।

वहीं दूसरी ओर छात्र नेता चंदन कुमार ने कहा 14 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी मोरहाबादी पहुंचे वहीं पर सर्व सहमति से विवादित परीक्षा रद्द कराने की अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

डां कहकशां कमाल ने कहा जेएसएससी कार्यालय में दो बार आन्दोलन हो चुका है । कोई परिणाम नहीं आया। इसलिए इस बार मोरहाबादी में छात्र महाजुटान होना है। और अंततः परीक्षा रद्द कराएंगे।

—————