छग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर साैंपा ज्ञापन

छग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर साैंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिला छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने आज बुधवार को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एलबी संवर्ग के शिक्षकों की मांगों को लेकर बस्तर जिले के शिक्षकों ने जिला संचालक द्वय राजेश गुप्ता तथा देवराज खूंटे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, वित्त सचिव तथा डीपीआई संचालक के नाम बस्तर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में चरण बद्ध आदोलन के अंतर्गत आगामी 24 अक्टूबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन जगदलपुर के मंडी प्रांगण में किया जायेगा। इसके बाद भी मांगे पूर्ण नहीं हुई तो फिर अनिश्चितकालीन प्रदेशव्यापी आंदोलन राजधानी में आगामी दिनों में संभावित है।

शिक्षक मोर्चा के संभागीय संचालक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि, शासन द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलयन पूर्व सेवा की गणना नहीं की जा रही है। जिससे एलबी संवर्ग के शिक्षकों को खासा नुकसान हो रहा है, कई शिक्षक खाली हाथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं जो कि चिंतनीय है। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति प्रदान करने, पुनरीक्षित वेतनमान का 1.86 से गुणांक कर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा की गणना करते हुए पेंशन इत्यादि का भुगतान करने के साथ ही 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन को सीमा को कम कर 20 वर्ष करने, उच्च न्यायालय के डबल बेंच के निर्णयानुसार सभी को क्रमोन्नति प्रदान करने, शिक्षक कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से महगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की गई है।

इस दौरान राजेश गुप्ता, देवराज खूंटे , मोहम्मद ताहीर शेख, अमित पॉल, भुवनेश्वर नाग, बुधराम कश्यप, शत्रुघन कश्यप, हेमन्त मंडावी , मनीष ठाकुर, अमित अवस्थी, तुलादास मानिकपुरी, मुड़ो राम कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे।

—————