राज्यपाल से कुलपति सहित अन्य लोगों ने की मुलाकात

राज्यपाल से कुलपति सहित अन्य लोगों ने की मुलाकात

रांची, 18 अक्टूबर( हि.स.)। राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने राज भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की अद्यतन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी।

राज्यपाल के जरिये विश्वविद्यालय को एकेडमिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने और शैक्षणिक योजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए निर्देश दिया गया।

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिव कुमार के नेतृत्व में राज भवन में भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए एक ज्ञापन राज्यपाल को समर्पित किया।

इसके अलावा राज्यपाल से अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के एक शिष्टमंडल ने राम शंकर सिंह के नेतृत्व में राज भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में सम्मिलित करने के लिए राज्यपाल से पहल करने का आग्रह किया।

—————