फतेहाबाद : नहर से कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम

फतेहाबाद : नहर से कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम

फतेहाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में तीन दिन पूर्व नहर में कूदे युवक का शव मंगलवार को गांव गोरखपुर के पास भाखड़ा नहर से बरामद हो गया है। मृतक की पहचान टोहाना के वार्ड नंबर 16 निवासी वृषभान के रूप में हुई है। सदर थाना टोहाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें मृतक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है और मजदूरी की पैमेंट न करने पर आत्महत्या करने की बात कही गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गोरखपुर के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर के डुमडा वाले पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त टोहाना निवासी वृषभान के रूप में हुई। उसके परिजनों ने टोहाना पुलिस को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया था कि युवक 12 अक्टूबर को घर से लापता हो गया था। बाद में परिजनों को फोन पर युवक ने सूचना दी गई थी कि वह नहर में कूदने जा रहा है। इसके बाद पुलिस व परिजन युवक की तलाश में जुटे थे। पुलिस ने बताया कि युवक वृषभान मजदूरी का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि उसने अपने घर पर नहीं बताया था कि वह किस कारण से परेशान है। उधर परिजनों ने दावा किया है कि वृषभान का फोन आने के बाद वे उसकी तलाश में नहर पर गए थे। वहां पर उनको वृषभान का बाइक, मोबाइल फोन मिल गया। मृतक के फोन के पीछे लगे मोबाइल कवर के अंदर से एक पर्ची बरामद हुई है। इस पर उसने तीन लोगों के नाम लिखकर कहा है कि वही उसकी मजदूरी की पेमेंट नहीं दे रहे थे, जिस कारण वह यह कदम उठा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।