उड़नदस्ता ने की देमार में कार्रवाई ,18 क्विंटल अवैध धान जब्त

 उड़नदस्ता ने की देमार में कार्रवाई ,18 क्विंटल अवैध धान जब्त

धमतरीसमर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू होने के साथ गांवों में धान के अवैध कारोबार बढ़ गया है। कोचिया व बिचौलियों पर नजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, इससे कोचियों में हड़कंप मच गया है।ब्लाक स्तरीय उडनदस्ता धमतरी के अधिकारियों ने जीवराखन पटेल ग्राम देमार के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। जांच में 18.40 क्विंटल अवैध धान का भंडारण पाये जाने पर उसके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध धान को जब्त कर कार्रवाई की गई है।

जिले के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही धान का सुरक्षित भंडारण करने के लिए सभी संग्रहण केन्द्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आगामी दिवसों में भी गठित ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान के भंडारण व परिवहन के रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।भोयना फड़ में पहुंच रहा धान समर्थन मूल्य में धान खरीदी कार्य शनिवार- रविवार और सरकारी अवकाश को छोड़कर सभी दिन जारी है। अब तक 13711 किसानों से 595367.60 क्विंटल धान खरीद हो गई है। जिसकी कीमत एक अरब 37 करोड़ 36 लाख 75 हजार 848 रुपये है। इसमें से 30 करोड़ 25 लाख 39 हजार रुपये लिंकिंग से खरीद हुई है।

सोसाइटियों में धान छल्लियों का जमावड़ा होने से खरीद पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए उठाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अब तक 16 ट्रकों के माध्यम से 5120 क्विंटल उठाव पर भोयना फड़ में पहुंचा दिया गया है। 14 नवंबर से धमतरी जिले के 100 सोसाइटियों में धान की खरीद कार्य प्रारंभ की गई। 22 दिसंबर तक की स्थिति में 13711 किसानों ने धान बेचा है। लगातार सोसायटियों में धान की आवक बनी हुई है। हालांकि टोकन कटवाने को लेकर किसान परेशान हैं। क्योंकि सरकारी एप खुलने के कुछ देर बाद ही लाक हो जाता है। अधिकांश किसान धान की कटाई, मिंजाई कर टोकन कटने के इंतजार में हैं।

डीएमओ जिला विपणन अधिकारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि सोसायटियों से धान का उठाव शुरू हो गया है। शनिवार को दोपहर तक की स्थिति में 16 ट्रकों के माध्यम से 5120 क्विंटल धान उठाव कर चुके हैं। इस धान को भोयना फड में संग्रहित किया जा रहा है।