10.850 किलाे गांजा के साथ माेटरसाइकिल सवार दाे आरोपित गिरफ्तार

10.850 किलाे गांजा के साथ माेटरसाइकिल सवार दाे आरोपित गिरफ्तार

सुकमा, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना छिन्दगढ़ पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा राज्य की ओर से एक माेटरसाइकिल क्र. सीजी ओडी 30 ई 0592 में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर कस्तूरी, बंदूपारा होते हुए गंजेनार की ओर आने वाले हैं। वे लोग कस्तूरी बंटूपारा से कोडरीपाल होकर भी जा सकते हैं। मुखबिर सूचना पर उपनिरी. पीआर. पैंकरा के हम स्टाॅफ के साथ ग्राम कस्तुरी बंटूपारा कोडरीपाल जाने का तिराहा पर घेराबंदी कर आरोपित रामा बेटी पिता स्व. हड़मा बेटी साकिन ग्राम मटापाका थाना मलकानगिरी (उड़िसा ) एवं पोज्जा ताती पिता दुला निवासी ग्राम कोसाबंदर थाना सुकमा के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10.850 किलाे गांजा, परिवहन में प्रयुक्त माेटरसाइकिल सीजी ओडी 30 ई 0592, दो नग सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल, एवं नगदी 400 रुपये जब्त किया गया। आरोपिताें का कृत्य धारा 20 (बी)(11)( बी) एनडीपीएस का अपराध घटित करना पाये जाने से दाेनाे आरओपिताें काे गिरफ्तार कर थाना छिन्दगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे रिमांड पर रवाना किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, उपनिरी. पीआर. पैंकरा, प्रआर. 327 चंदन नेगी,प्रआर. 360 आसमन मांझी, प्रआर. 444 शेख शरीफ सिद्धीकी, प्रआर. 745 सहदेव नेताम, आर.क्र.501 षरिश नाग, आर. क्र.564 निरंजन नाग, डी.एसएफआर. क्र. 2255 महादेव नेगी का योगदान रहा है।

—————