चौंतीस  क्विंटल अवैध धान जब्त, कोचियों में मचा हड़कंप

चौंतीस  क्विंटल अवैध धान जब्त, कोचियों में मचा हड़कंप

धमतरी, 20 नवंबर (हि.स.)।शहर व गांवों में धान के अवैध कारोबार जारी है। किराना दुकान संचालक भी नियम विरूद्ध धान की खरीद कर रहे हैं। ऐसे दुकानों में अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर जांच कार्रवाई की। दो जगहों से 34 क्विंटल अवैध धान जब्त की है। इस कार्रवाई से कोचियों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई से बचने कोचिया अब धान को ठिकाने लगा रहे हैं।

जिले में लगातार अवैध धान भंडारण और परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 20 नवंबर को राजस्व, खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता टीम धमतरी ने किशन किराना ग्राम अछोटा एवं पवन ट्रेडर्स कर्मा चौक धमतरी के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की। किशन किराना ग्राम अछोटा में 16 क्विंटल एवं पवन ट्रेडर्स कर्मा चौक धमतरी में 18.40 क्विंटल अवैध धान का भंडारण पाये जाने पर उपरोक्त दोनों फर्म व संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 34.40 क्विंटल अवैध धान जब्त कर कार्रवाई की है। विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध धान की कार्रवाई से कोचियों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के बाद भी कोचिया अवैध ढंग से शहर व गांवों में धान की खरीद कर रहे हैं, लेकिन धान खरीदते ही धान को अन्यत्र जगह ठिकानें पर लगा रहे हैं, ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।

पांच चेकपोस्ट पर 24 घंटे जांच जारी:छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू होते ही पड़ोसी राज्य ओड़िशा के कोचिया व बिचौलिया भी सक्रिय हो चुका है, जो धान को हर साल खपाने की कोशिश करता है। हालांकि इस साल से ओड़िशा राज्य में भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करने शासन ने घोषणा की है। इससे धान खपाने की आशंका कम है, फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर जिले में ओड़िशा सीमा क्षेत्र के बोराई घुटकेल, बांसपानी, बनरौद, सांकरा एवं सिंगपुर चेक पोस्ट बनाया गया है। जिसमें नगर सैनिक, वन विभाग, मंडी, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चेक पोस्ट पर 24 घंटे जांच की जा रही है।