खेत में मेड़ बनाते समय सर्पदंश का शिकार हुए एक ग्रामीण की हुई माैत

खेत में मेड़ बनाते समय सर्पदंश का शिकार हुए एक ग्रामीण की हुई माैत

जगदलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेटापाल के पटेलपारा निवासी ग्रामीण लच्छु पोडियामी को खेत में काम करने के दौरान एक सांप ने डस लिया। घायल को उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां इलाज के दौरान आज गुरुवार काे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लच्छु पोडियामी उम्र 37 वर्ष 26 नवंबर को अपने गांव के कुम्मा पोडियामी, लखमू पोडियामी, सोमडु बेजामी के साथ हिड़मा के खेत में मेड़ बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक सांप ने लच्छु के पैर में डस लिया। घटना के बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से 108 के माध्यम से उसे मेकाॅज रिफर किया गया। यहां उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। मृकक के शव का आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

—————