सीसीटीवी कैमरे और वेबकास्टिंग से हो रही है मतदान केन्द्रों की निगरानी : नेहा अरोड़ा
रांची,20 नवम्बर (हि.स.)। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण के सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के वेबकास्टिंग द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर अंदर एवं बाहर की ओर कैमरे लगे हैं जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
—————