स्कूल जा रहे बच्चों के ई रिक्शा में अधिवक्ता की गाड़ी ने मारी टक्कर, कई बच्चे हुए घायल

 स्कूल जा रहे बच्चों के ई रिक्शा में अधिवक्ता की गाड़ी ने मारी टक्कर, कई बच्चे हुए घायल

लखनऊ, 13 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्कूल जा रहे बच्चों के दो ई रिक्शे में अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर हो गई जिसमें कई बच्चे घायल हो गये। राहगीरों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से सभी घायल बच्चों को रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बुधवार सुबह लगभग आठ बजे लोको कॉलोनी आलमबाग के पास सीएमएस और लखनऊ पब्लिक स्कूल के जा रहे बच्चों के ई रिक्शे में अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर हो गई। करीब 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों को राहगीरों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से रेलवे के इंदौर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के सर और मुंह में काफी चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने पर पांच बच्चों समेत ई रिक्शा चालक को रेफर किया गया है।

घटनास्थल से कार ड्राइवर फरार हो गया। कार का नम्बर यूपी 32 एम डी 0873 से हादसा हुआ है, उसमें सामने एडवोकेट लिखा हुआ है। ई-रिक्शा चालक लाल बहादुर के पैर में फ्रैक्चर है और उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लाल बहादुर ने ही सी.एम.एस. के आनंद नगर शाखा के स्पोर्ट टीचर को फोन लगाकर एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी।