कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा, जीतू पटवारी ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा, जीतू पटवारी ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

भोपाल, 5 नवम्‍बर (हि.स.)। कांग्रेस ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार मिलने का समय मांग रहे हैं लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सात मंगलवार हो गए हैं जब वो लगातार कृषि मंत्री से मुलाक़ात के लिए समय मांग रहे हैं लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान प्रत्येक मंगलवार को किसानों से मुलाक़ात करते हैं। वहीं, कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से जो वादे किए थे, वो उन्हें पूरा नहीं कर रही है।

जीतू पटवारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्‍यम से कहा कि ” आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी, आज आपसे मिलने का समय मांगते हुए सातवां मंगलवार हो गया, लेकिन अब तक आपने हम किसानों के लिए समय नहीं निकाला। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने और किसानों से संवाद करने के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि हर क्षेत्र का किसान परेशान है। न तो खाद मिल रही है, न फसलों का उचित दाम, और न मुआवजा, जिससे किसान अपनी फसल बर्बाद करने पर मजबूर हो रहा है। आपके गृह राज्य के किसान लगातार आपसे मिलने का समय मांग रहे हैं, और आपकी अनदेखी यह दर्शाती है कि आपकी सरकार को मध्य प्रदेश के किसानों की समस्याओं की परवाह नहीं है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शिवराज सिंह चौहान से निवेदन करते हुए कहा कि ” आपने हर मंगलवार किसानों से मिलने का वादा किया था। इसलिए मैं मध्य प्रदेश के किसान साथियों के साथ इस मंगलवार को भी आपसे मिलने का निवेदन करता हूँ, इस उम्मीद के साथ कि आप हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे।”

गौरतलब है कि कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह और दिग्विजय सिंह भी इस मुद्दे को लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेर चुके हैं। दिग्वजिय सिंह ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि मध्य प्रदेश में खाद और यूरिया की लगातार कमी क्यों हो रही है, जबकि किसानों को इसकी सख्त जरूरत होती है।