झज्जर में गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तक

झज्जर में गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तक

झज्जर, 18 नवंबर (हि.स.)। शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आगामी 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उत्सव में आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। वह लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की वीसी उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

डीसी भैया ने कहा कि गीता का दर्शन सार्वभौमिक है। ग्लोबल श्लोकोच्चारण के दौरान अधिक से अधिक बच्चे शामिल हों। स्टॉल व शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया जाए। तीनों दिन सेमिनार में प्रबुद्ध वक्ताओं को आमंत्रित किया जाए ताकि लोग उनके संदेश को सुन सकें। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हों। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, दीपोत्सव व शोभा यात्रा का आयोजन होगा,जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी जरूरी है ताकि लोग गीता के संदेश को जीवन में धारण कर सकें। उन्होंने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से गीता जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है,जिसमें नगराधीश झज्जर व एडीसी कार्यालय के लेखा अधिकारी को सदस्य और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झज्जर को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र यादव, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, अधीक्षक धर्मबीर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।