बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक

बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 नवम्बर तक

नारायणपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन में 22 से 24 नवंबर, 2024 तक जिला मुख्यालय नारायणपुर के परेड ग्राउण्ड, क्रीड़ा परिसर मैदान में आयोजित की जाएगी।

खेल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 आयुवर्ग बालक, बालिका एवं 17 वर्ष अधिक (आयुबंधन नहीं) आयुवर्ग महिला, पुरूष के खेल प्रतियोगिता का आयोजन पृथक-पृथक न किया जाकर एक साथ आयोजित की जाएगी। बस्तर ओलंपिक आयोजन के अंतर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक, लंबीकूद, उंचीकूद, 400 मी. रिले रेस), तीरंदाजी (एकल एवं दलीय प्रतियोगिता), बैडमिंटन (सिन्गल, डबल), फुटबॉल, कराटे (विभिन्न किलो. वर्ग), कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, रस्साकसी (महिला सीनियर वर्ग), हॉकी (सीधे जिला स्तर), वेटलिफ्टिंग (विभिन्न किलो. वर्ग सीधे जिला स्तर पर) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विकासखण्ड स्तर के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों, टीमों को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में सहभागिता हेतु सिर्फ जिला स्तरीय विजेता खिलाड़ी, टीम ही पात्र होंगे।

.जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विकासखण्ड पर आयोजित खेल विधाओं के अतिरिक्त हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग के लिए पंजीकृत खिलाड़ी किलोग्राम वर्गवार अपना कौशल का प्रदर्शन कर सकते है। जिला जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन हेतु मुख्य आयोजन स्थल क्रीड़ा परिसर, परेड ग्राउंड, नारायणपुर को निर्धारित किया गया है जहां एथलेटिक्स, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबाल, कबड्डी, रस्साकसी, हॉंकी, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी की प्रतियोगिता आयोजित होगी। ऑफिसर्स क्लब, नारायणपुर में बैडमिंटन, विश्वदीप्ती स्कूल, नारायणपुर में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कलेक्टर, जिला नारायणपुर द्वारा आयोजन में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु समस्त विभागों को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपी गयी है।

—————