लाखों की लूट के चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

लाखों की लूट के चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

बागपत, 24 नवंबर (हि.स.)।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र में हुई लूट में बागपत पुलिस ने चार बदमाशो को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दो बदमाश घायल है जो अस्पताल में भर्ती है। एक बदमाश फरार है। बदमाशों के पास से लूट की स्विफ्ट गाड़ी ओर केश भी बरामद किया गया है।

बागपत जिले के औधोगिक क्षेत्र में मनोज नाम के व्यापारी से 19 नवम्बर को लूट की घटना हुई थी। घटना में बदमाशों ने व्यापारी की तमंचे की बट से मारपीट की, स्विफ्ट गाड़ी ओर करीब दो लाख रुपये लूट लिए। रविवार को बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए चार बदमाशो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गौरीपुर मोड़ पर लूट की गाड़ी की लोकेशन मिली थी। गाड़ी को ट्रैक किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान दो बदमाशों आमिर और साहिल को घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर लिया गया। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बदमाश नदीम ओर शोएब भागने लगे उनको भी पकड़ लिया गया। घटना में शामिल एक बदमाश फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। लूट की घटना को एंजाम देने वाला गैंग बागपत कस्बे का ही पाया गया है। ये लोग मोबाइल लूटने का काम करते थे। इन पर पहले का कोई क्राइम इतिहास नही मिला है। गाड़ी से 91 हाजार रुपये भी बरामद कर लिए है।

—————