जुआ खेलते तीन दबोचे, नगदी व ताश के पत्ते बरामद
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपितों को ताश के पत्तों व नगदी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आराेपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस को सुभाष नगर नहर की तरफ खाली प्लॉट पर तीन लोग जुआ खेलते नजर आए। पुलिस ने तीनों को मौके से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते सलमान निवासी राम रहीम कॉलोनी ज्वालापुर, हरिद्वार, हरीश सिंह निवासी रामना शिकारपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व अंशुल निवासी गली नंबर एक सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक ताश की गड्डी व 5090 रुपये बरामद किए।
—————