होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर अग्रिम बुकिंग के नाम पर की जा रही ठगी

होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर अग्रिम बुकिंग के नाम पर की जा रही ठगी

नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र के एक होटल प्रबंधक ने उनके होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से अग्रिम बुकिंग के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेजकर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल स्थित स्विस होटल के प्रबंधक प्रशांत पांडे ने कोतवाली में शिकायत दी है कि किसी अराजक तत्व ने उनके होटल की फर्जी वेबसाइट बना ली है और वह अवैध तरीके से उनके होटल में अग्रिम बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहा है। इस कारण कई पर्यटकों के उनके पास फोन आ रहे हैं। इससे उनके होटल की छवि धूमिल हो रही है। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नगर के मॉल रोड स्थित चन्नी राजा व लेक व्यू आदि कई अन्य होटलों की भी इसी तरह फर्जी वेबसाइट बनाकर अज्ञात साइबर अपराधियों के द्वारा अवैध रूप से अग्रिम बुकिंग के नाम पर ठगी किये जाने के मामले आ चुके हैं, लेकिन पुलिस इन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

—————