उमरियाः बांधवगढ़ वन क्षेत्र से मिले घायल तेंदुए की मुकुंदपुर में इलाज के दौरान मौत
उमरिया/भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित राष्ट्रीय नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर वन परिक्षेत्र के कुदरा गांव के पास जंगल में घायल हालत में मिले तेंदुए की मुकुंदपुर टाइगर सफारी के अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। जानकारी मिलने पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के डॉक्टर मुकुंदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर वन परिक्षेत्र के कुदरा गांव के पास जंगल में तेंदुआ घायल अवस्था में लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा था। शनिवार को उसे रेस्क्यू किया गया था। तेंदुए ने रेस्क्यू के पहले चार ग्रामीणों को घायल किया था। इसके बाद रेस्क्यू के दौरान तीन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कर्मचारी और दो ग्रामीण और भी घायल हुए थे। घायल तेंदुआ को रेस्क्यू के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने प्राथमिक उपचार के बाद मुकुंदपुर सफारी भेज दिया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई। सोमवार को जानकारी मिलने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के डॉक्टर मुकुंदपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि तेंदुआ की मुकुंदपुर में मौत हो गई है। बांधवगढ़ के डॉक्टर भी मुकुंदपुर जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।