चिटफंड कंपनी की कुर्क राशि दिलाने 10 साल से भटक रहे निवेशक

चिटफंड कंपनी की कुर्क राशि दिलाने 10 साल से भटक रहे निवेशक

धमतरी, 7 नवंबर (हि.स.)। सनसाइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन चिटफंड कंपनी के निवेशकों ने गुरुवार को शासन के कोष में जमा राशि को शीघ्र वापस दिलाने की मांग की है। संघ ने गुरुवार को मुख्‍यमंत्र के नाम कलेक्‍टर को ज्ञाप सौपा है। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ब्लाक नगरी के चंदन साहू, राधेश्याम साहू, तेजकुमार साहू ने बताया कि नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम भोथली, बोड़ा, कमारगांव, गीतकारमुड़ा, मसानडबरा, फरसियां, गोरेगांव, अमाली, नगरी, सांकरा, सोंदूर, नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम भोथली, बोड़ा, कमारगांव, गीतकारमुड़ा, मसानडबरा, फरसियां, गोरेगांव, अमाली, नगरी, सांकरा, सोंदूर, अरसीकन्हार, तुमड़ीबहार, दौड़ पंडरीपानी, मल्हारी, मुसुपुट्टा, मावलीपारा, दुगली, खरका, जबर्रा, भैंसामुड़ा के हजारों निवेशकों ने सनसाइन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन प्रा.लिमिटेड में पैसा जमा किया है।

इस कंपनी का ब्रांच अर्जुनी मोड़ देविका भवन धमतरी की दूसरी मंजिल में संचालित था। सन 2014-15 में शासन ने इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर चिटफंड कंपनी घोषित किया। शासन द्वारा वादा किया गया कि उक्त कंपनी में निवेश की गई जमा राशि को कंपनी की चल -अचल संपत्ति को नीलाम कर वापस किया जाएगा। कंपनी की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है। वहीं कुछ जमीन को नीलाम कर शासन के कोष में जमा किया गया है, लेकिन सालों बीतने के बाद भी निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया जा रहा है।

अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ का कहना है कि समय पर जमा राशि नहीं मिल पाने से कई निवेशक-आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव में आत्महत्या कर चुके हैं। अनेक बेटे बेटियों की शादी नहीं हुई है। खराब-स्वास्थ्य का उपचार नहीं करा पा रहे हैं। कई बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने शासन से निवेशकों का पैसा शीघ्र वापस दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर चेतना बिसेन, महेंद्र नेताम, छन्नूराम, हेमलाल साहू, विजय उइके, शेखन, भगवान सहित अन्य मौजूद थे।